ऐतिहासिक डे- नाइट टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह ! Images (twitter)
21 नवंबर। भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला दिन-रात का टेस्ट मैच खेलने को तैयार है जो 22 से 26 नवंबर के बीच यहां के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। डे- नाइट टेस्ट मैच के लेकर फैन्स ही नहीं बल्कि हर कोई उत्साहित है।
डे- नाइट टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी इस पर भी हर किसी की नजर है। वैसे भारत ने पहला टेस्ट मैच बेहद ही आसानी के साथ एक पारी और 130 रनों से जीतने का कमाल कर दिखाया था। इंदौर टेस्ट में भारत ने ऑलराउड परफॉर्मेंस दिखाया था।
ऐसे में ये उम्मीद कम ही है कि भारतीय प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव हो। ओपनर मयंक ने दोहरा शतक जमाकर कमाल कर दिया था। वहीं भारतीय गेंदबाजों का भी कमाल देखने को मिला था।