वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के ऐलान को लेकर आई UPDATE, अब इस दिन होगा ऐलान (Twitter)
27 सितंबर। एशिया कप की समाप्ती के बाद भारत की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी। वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर 2 टेस्ट मैच, 5 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलेगी।
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान 26 सितंबर को होना था लेकिन शरणदीप सिंह इस समय दुबई में है जिसके कारण टीम इंडिया के चयन को टाल दिया गया है।
खबरों की माने ते 30 सितंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन किया जा सकेगा। गौरतलब है कि चयनकर्ता इस समय इशांत शर्मा और अश्विन की फिटनेस पर नजर लगाए हुए हैं।