एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में क्रिकेट इवेंट का फाइनल भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच शनिवार (7 अक्टूबर) को खेला गया था जो कि बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका और प्रतियोगिता में उच्च रैंकिंग वाली टीम होने के कारण भारत को गोल्ड मेडल मिला। इसी बीच मैदान पर एक मज़ेदार घटना घटी जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, अफगानी इनिंग के दौरान जब कप्तान गुलाबदीन नायब बल्लेबाजी कर रहे थे तब वह एक रन चुराने के चक्कर में अंपायर से ही टकरा बैठे। जी हां, ऐसा ही हुआ था। भारत के लिए यह ओवर साई किशोर कर रहे थे। इसी बीच एक गेंद पर गुलाबदीन ने हल्के हाथों से शॉट खेलकर तेजी से रन लेने के लिए दौड़ लगा दी।
Afghanistan player and umpire collided during Asian Games 2023 final against India
— Sportsupdates (@Sportsu94121441) October 7, 2023
(Credit: Sony Liv)#AsianGames #AsianGames23 #AsianGames2023 #INDVSAFG pic.twitter.com/crEbvmoTiy
इसी बीच फील्डर ने नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ गेंद थ्रो किया। यहां गेंद को अपनी तरफ आता देख गुलाबदीन बचने की कोशिश करते दिखे और इस चक्कर में वह अपने सामने खड़े अंपायर को ही नहीं देख पाए। यहां अफगानी खिलाड़ी अंपायर से जा टकराया। यह टक्कर काफी जोरदार थी और अंपायर भी गोल घूमकर नीचे गिर गए, लेकिन राहत की बात यह है कि किसी को भी इस घटना के दौरान चोट नहीं आई। यही वजह है अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।