IND vs AUS Dream11 Prediction: आगामी विश्व कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला शुक्रवार (22 सितंबर) को आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहली में खेला जाएगा। बता दें कि भारतीय टीम एशिया कप 2023 का खिताब जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने वाली है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम के दो बड़े खिलाड़ी मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल भी उपलब्ध नहीं रहेंगे।
इस मुकाबले में आप स्टीव स्मिथ को कप्तान बना सकते हैं। वह अब तक वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 142 मैचों में कुल 4939 रन बना चुके हैं। स्मिथ को भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करना भी काफी पसंद आता है। वह इंडियन बॉलिंग के सामने वनडे फॉर्मेट में 57.25 की औसत से रन बनाते हैं। इतना ही नहीं, भारत में स्मिथ का ओडीआई औसत 42.10 का है ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप शुभमन गिल या मिचेल मार्श को चुन सकते हैं।
IND vs AUS Match Details: