Advertisement

3 ऑलाउंडर जिन्हें हार्दिक पांड्या की जगह भारतीय टीम में मिल सकता है मौका,एक अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से हरा दिया। इस दौरान दो बार ऐसे मौके है आए जब ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच में 350

Advertisement
Hardik Pandya
Hardik Pandya (Hardik Pandya)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Dec 03, 2020 • 06:52 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से हरा दिया। इस दौरान दो बार ऐसे मौके है आए जब ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच में 350 रनों से ज्याद रन बनाए। भारत को इस दौरान छठे गेंदबाज की कमी खली और हार्दिक पांड्या ने टीम में होते हुए भी गेंदबाजी नहीं की। यह ऑलराउंडर  रीढ़ की हड्डी में दर्द के कारण गेंदबाजी नहीं कर पा रहा है और कहीं ना कहीं भारत को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा रहा है। 

Shubham Shah
By Shubham Shah
December 03, 2020 • 06:52 PM

हालांकि देखा जाए तो भारत में ऐसे कुछ ऑलराउंडर है जो हार्दिक पांड्या की जगह टीम में उनकी जगह ले सकते है। ऐसे में आइए जानते है ऐसे 3 शानदार ऑलराउंडरों के नाम जो जरुरत पड़ने पर हार्दिक पंड्या की जगह टीम को अपनी सेवाएं दे सकते है। 

Trending

राहुल तेवतिया

आईपीएल के 13वें सीजन में जिन नामों पर सबसे ज्यादा चर्चा हुई उसमें राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले राहुल तेवतिया का नाम भी मौजूद है। तेवतिया ना सिर्फ बड़े शॉट खेलने में माहिर है बल्कि जरुरत पड़ने पर किफायती गेंदबाजी भी कर सकते है। आईपीएल के 13 वें सीजन में उन्होंने 255 रन बनाने के अलावा 10 विकेट भी अपने नाम किए है। घरेलू क्रिकेट में तेवतिया ने कुल 21 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 484 रन बनाने के अलावा 27 बहुमूल्य विकेट भी चटकाए है।
 
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल में हुए मैच में शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर में उनके पांच छक्कों को कोई भी क्रिकेट फैंस नहीं भूल पाएगा। ऐसे में जब हार्दिक पांड्या मैदान पर गेंदबाजी करने में असमर्थ नजर आ रहे है तब राहुल तेवतिया उनकी जगह एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते है। 

शिवम दुबे

ऐसा कहा जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शिवम दुबे कप्तान की पहली पसंद थे। साल 2019 में वनडे क्रिकेट से इन्होंने डेब्यू किया लेकिन वो कुछ खास जलवा नहीं बिखेर पाए। हालांकि टी-20 में इन्होंने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। घरेलू क्रिकेट में इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इस दौरान इन्होंने 37 मैच खेले है जिसमें इन्होंने 623 रन बनाने के साथ 35 विकेट हासिल करने का कारनामा भी किया है। शिवम के अंदर वो काबिलियत है कि यह खिलाड़ी जरुरत पड़ने पर हार्दिक पंड्या की जगह भारतीय टीम को अपनी सेवाएं दे सकता है। 

अक्षर पटेल

आईपीएल के 13वें सीजन में अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खलेते हुए नजर आए और वो स्पिनरों में टीम के मुख्य हथियार रहे। भारत की तरफ से 2014 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले अक्षर पटेल ने अभी तक 38 वनडे मुकाबले खेले है जिसमें उनके नाम 181 रन दर्ज है। इसके अलावा गेंदबाजी में इन्होंने 4.43 की इकॉनमी से कुल 45 विकेट चटकाए है। 
इसके अलावा अक्षर पटेल के घरेलू रिकॉर्ड की बात करे तो बल्लेबाजी में इन्होंने 2036 रन बनाए है तो वहीं 170 विकेट भी चटकाए है। अक्षर पटेल को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का अनुभव भी ज्यादा है और साथ ही चीजों को वो बहुत बारीकियों से देखते है ऐसे में अक्षर पटेल भी हार्दिक पांड्या का एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते है। 


  
    

Advertisement

TAGS
Advertisement