ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने तीसरा वनडे और सीरीज जीतने के लिए 270 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से कांटे की टक्कर देखने को मिली और इस दौरान एक ऐसी घटना भी हुई जिसके चलते मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। आपने क्रिकेट मैच को बारिश के कारण, खराब रौशनी के कारण या किसी अन्य कारण से रूकते हुए देखा होगा लेकिन चेपॉक में कारण कुछ और था।
दरअसल, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चल रहे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे मैच के दौरान मैदान में एक कुत्ता घुस आया जिसने काफी हु़ड़दंग मचाया और इसी कारण से खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। ये घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के 43वें ओवर में देखने को मिली। सीन एबॉट और एश्टन एगर कुलदीप यादव का सामना कर रहे थे। एबॉट ने कुलदीप को ओवर की तीसरी गेंद पर बाउंड्री मार दी और इसके बाद ये कुत्ता मैदान में घुस आया और खेल को रोकना पड़ा।
इसके बाद सुरक्षाकर्मियों को इस कुत्ते को पकड़ने के लिए काफी दौड़ लगानी पड़ी लेकिन आखिरकार काफी मशक्कत के बाद इस कुत्ते को पकड़ लिया गया और मैदान से बाहर ले जाया गया। इस घटना को देखकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इस मज़ेदार घटना पर उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
New fielder in the fields #INDvsAUS pic.twitter.com/lR48zIOASs
— YASIR SHEIKH (@yasir__aadeez) March 22, 2023