'मैं यह नहीं सुनना चाहता कि बारिश ने ऑस्ट्रेलिया को बचा लिया', गावस्कर ने कसा हेडन पर तंज
IND vs AUS 4th Test Day 4: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा के मैदान पर चौथा और निर्णायक टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैथ्यू हेडन ने इसी बात की आशंका जताई जिसपर सुनील गावस्कर ने मजेदार रिप्लाई किया
IND vs AUS 4th Test Day 4: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा के मैदान पर चौथा और निर्णायक टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में बारिश ने कई बार खेल को बाधित किया है ऐसे में हो सकता है कि आखिरी दिन भी बारिश खेल पर प्रभाव डाले। कमेंटरी के दौरान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन ने इसी बात की आशंका जताई जिसपर सुनील गावस्कर ने मजेदार रिप्लाई किया है।
मैथ्यू हेडन ने कहा, 'मुझे लग रहा है कि आज शाम नहीं तो थोड़ी देर से बारिश हो सकती है।' हेडन के इस कमेंट पर सुनील गावस्कर ने मस्ती भरे अंदाज में जवाब देते हुए कहा, 'यह सुनकर मुझे बहुत अच्छा लगा क्योंकि मैं वास्तव में मैच के अंत में यह सुनना नहीं चाहता था कि बारिश ने ऑस्ट्रेलिया को बचा लिया।'
Trending
वहीं अगर टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के जवाब में पहली पारी में भारत ने 336 रन बनाए थे। पहली पारी में 33 रनों की बढ़ते के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में सधी हुई शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े। भारत की तरफ से दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज काफी कारगर साबित हुए हैं।
"I've got a feeling that it may be a very late rain charge this afternoon, if not this evening." - Matthew Hayden
— 7Cricket (@7Cricket) January 18, 2021
"That is so nice to hear. Because I really didn't want to hear at the end of the match that the rain saved Australia." - Sunil Gavaskar
#AUSvIND pic.twitter.com/V13AjqrFn2
खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 274 रन बना लिए हैं। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया इस मैच में पहली पारी में बढ़त के बाद 307 रन की लीड ले चुकी है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने 55 रनों की पारी खेली वहीं सिराज के नाम 4 विकेट रहा।