AusvInd:'7 नो-बॉल और उनमें से 5 ओवर के पहली गेंद', नटराजन की गेंदबाजी देख खटकी वॉर्न को यह बात
Ind vs Aus 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के मैदान पर चौथे टेस्ट मैच में युवा गेंदबाज टी नटराजन ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है।
Ind vs Aus 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के मैदान पर चौथे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। युवा गेंदबाज टी नटराजन ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया हालांकि उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 7 नो-बॉल फेंकी जिसपर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न ने रिएक्ट किया है।
शेन वॉर्न ने क्रिकेट शो में बातचीत के दौरान कहा, 'जब नटराजन गेंदबाजी कर रहे थे, तो मेरी नज़र में कुछ खटका। उन्होंने 7 नो-बॉल फेंकी और हर नो-बॉल काफी बड़ी थीं। 7 नो-बॉल में 5 ओवर के पहली गेंद पर थीं और इस दौरान वह क्रीज से काफी आगे निकल गए थे। हम सभी ने नो-बॉल फेंकी हैं, लेकिन उनमें से 5 नो बॉल ओवर की पहली गेंद होना दिलचस्प है।'
Trending
नटराजन के लिए सपने से कम नहीं रहा है ऑस्ट्रेलिया दौरा: नटराजन के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा किसी सपने से कम नहीं रहा है। तमिलनाडु के तेज गेंदबाज ने इस दौरे पर खेल के तीनों प्रारूपों में डेब्यू करके इतिहास रच दिया है। नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन टी-20 मैच में 6 विकेट लिए वहीं अपने पहले डेब्यू वनडे में भी उन्हें 2 विकेट मिले थे। ब्रिसबेन के मैदान पर भी नटराजन जलवा बिखेर रहे हैं।
Shane Warne "Something that’s caught my eye when Natarajan was bowling. He’s bowled 7 no-balls & they’ve all been big ones. 5 of them have been off the first ball & they’re miles over. We’ve all bowled no-balls, but 5 of them off the 1st ball of an over is interesting" #AUSvIND pic.twitter.com/DdBxp4jW1K
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) January 18, 2021
वहीं अगर टेस्ट मैच की बात करें तो भारत को इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए 328 रनों की जरूरत है। चौथे दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने बिना किसी विकेट के नुकसान के 4 रन बना लिए हैं। दूसरी पारी में भारत के लिए मोहम्मद सिराज काफी कारगर साबित हुए सिराज ने 5 विकेट लिए हैं।