Advertisement
Advertisement
Advertisement

Ind vs Aus A: 'महाराज जसप्रीत बुमराह की जय हो', गेंदबाज ने बल्लेबाजी में दिखाया जौहर; आने लगे ऐसे कमेंट

IND vs AUS A 2nd Practice Match: इंडिया और ऑस्‍ट्रेलिया A के बीच खेले जा रहे पहले डे नाइट प्रैक्टिस मैच के दौरान भारत ने अपनी बल्लेबाजी से निराश किया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने एक बार फिर भारतीय गेंदबाज बेबस

Advertisement
Ind vs Aus A users praise Jasprit Bumrah after he score maiden fifty against Australia in hindi
Ind vs Aus A users praise Jasprit Bumrah after he score maiden fifty against Australia in hindi (Jasprit Bumrah)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 11, 2020 • 05:16 PM

IND vs AUS A 2nd Practice Match: इंडिया और ऑस्‍ट्रेलिया A के बीच खेले जा रहे पहले डे नाइट प्रैक्टिस मैच के दौरान भारत ने अपनी बल्लेबाजी से निराश किया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने एक बार फिर भारतीय गेंदबाज बेबस नजर आए और पहली पारी में महज 194 रन ही बना सके। इस मैच के दौरान भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी में एक खास बात रही जसप्रीत बुमराह।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 11, 2020 • 05:16 PM

गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बल्लेबाजी से कमाल कर सभी को चौका दिया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बुमराह के बल्ले ने आग उगली और लगभग मैदान के हर कोने पर शॉर्ट लगाए। बुमराह ने 57 गेंदों पर ताबड़तोड़ 55 रनों की पारी खेली। इस धमाकेदार पारी के बाद ट्विटर पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है।

Trending

एक यूजर ने लिखा, 'महाराज जसप्रीत बुमराह की जय हो।' पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने जब वी मेट का एक मजेदार मीम शेयर किया। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'वॉर्म अप मैच के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद बुमराह भारतीय बल्लेबाज से बोल रहे होंगे कि अब हमको चाहिए फुल टू इज्जत'

 

भारत ने की शानदार गेंदबाजी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डे नाइट टेस्ट मैच सिडनी के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया A ने  महज 105 रन के स्कोर पर 9 विकेट गंवा दिए हैं। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए हैं।

Advertisement

Advertisement