IND vs AUS A 2nd Practice Match: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया A के बीच खेले जा रहे पहले डे नाइट प्रैक्टिस मैच के दौरान भारत ने अपनी बल्लेबाजी से निराश किया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने एक बार फिर भारतीय गेंदबाज बेबस नजर आए और पहली पारी में महज 194 रन ही बना सके। इस मैच के दौरान भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी में एक खास बात रही जसप्रीत बुमराह।
गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बल्लेबाजी से कमाल कर सभी को चौका दिया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बुमराह के बल्ले ने आग उगली और लगभग मैदान के हर कोने पर शॉर्ट लगाए। बुमराह ने 57 गेंदों पर ताबड़तोड़ 55 रनों की पारी खेली। इस धमाकेदार पारी के बाद ट्विटर पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है।
एक यूजर ने लिखा, 'महाराज जसप्रीत बुमराह की जय हो।' पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने जब वी मेट का एक मजेदार मीम शेयर किया। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'वॉर्म अप मैच के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद बुमराह भारतीय बल्लेबाज से बोल रहे होंगे कि अब हमको चाहिए फुल टू इज्जत'
You dropped this, my king!
— Naaz (@stfunaaz) December 11, 2020
All hail the king "JASPRIT BUMRAH"
"Bumrah on fire!" "With the bat!" pic.twitter.com/LIUUlQ2gfP
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) December 11, 2020