Advertisement
Advertisement
Advertisement

'71 शतक? ये कोई मज़ाक नहीं है'- फिंच ने कहा कोहली को 'राइट ऑफ' करना कोई विकल्प नहीं

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होने जा रहा है। इस सीरीज में एक बार फिर फैंस विराट कोहली के बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं।

Advertisement
Cricket Image for '71 शतक? ये कोई मज़ाक नहीं है'- फिंच ने कहा कोहली को 'राइट ऑफ' करना कोई विकल्प नही
Cricket Image for '71 शतक? ये कोई मज़ाक नहीं है'- फिंच ने कहा कोहली को 'राइट ऑफ' करना कोई विकल्प नही (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 19, 2022 • 12:59 PM

विराट कोहली को लाइमलाइट से दूर रखना एक मुश्किल काम है। हर सीरीज से पहले विराट को लेकर चर्चा काफी तेज़ हो जाती है और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। एशिया कप से फॉर्म में वापसी करने वाले विराट कोहली एक बार फिर पुरानी लय में नदर आ रही है जो विरोधी टीमों के लिए खतरे की घंटी बन चुका है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 19, 2022 • 12:59 PM

भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज से पहले कंगारू कप्तान आरोन फिंच ने कोहली की जमकर तारीफ की है और कहा है कि वो इस खिलाड़ी को हल्के में लेने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया टी20 कप्तान ने कोहली को 'सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक' करार दिया और कहा कि कोहली के जैसा कैलिबर बहुत कम खिलाड़ियों में होता है।

Trending

फिंच ने सोमवार को मोहाली में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, "आप किसी भी स्तर पर विराट को राइट ऑफ नहीं कर सकते हैं, आपको ऐसा करने के लिए बहुत बहादुर होना पड़ेगा। उन्होंने 15 वर्षों में दिखाया है कि वो अब तक के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। विशेष रूप से टी 20 क्रिकेट में, वो ऐसा व्यक्ति है जिसने अपना विकास किया है जब आप विराट के खिलाफ खेल रहे होते हैं तो आप हमेशा अपनी पूरी क्षमता से तैयारी करने की कोशिश करते हैं।"

Also Read: Live Cricket Scorecard

अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली के रिकॉर्ड तोड़ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक के बारे में बात करते हुए फिंच ने कहा, "वो शानदार है, 71 अंतरराष्ट्रीय शतक, ये कोई मज़ाक नहीं है।"  आपको बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के आखिरी मैच में भारत के पूर्व कप्तान ने 61 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाए थे, जो किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक टी20 स्कोर है।

Advertisement

Advertisement