विराट कोहली को लाइमलाइट से दूर रखना एक मुश्किल काम है। हर सीरीज से पहले विराट को लेकर चर्चा काफी तेज़ हो जाती है और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। एशिया कप से फॉर्म में वापसी करने वाले विराट कोहली एक बार फिर पुरानी लय में नदर आ रही है जो विरोधी टीमों के लिए खतरे की घंटी बन चुका है।
भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज से पहले कंगारू कप्तान आरोन फिंच ने कोहली की जमकर तारीफ की है और कहा है कि वो इस खिलाड़ी को हल्के में लेने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया टी20 कप्तान ने कोहली को 'सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक' करार दिया और कहा कि कोहली के जैसा कैलिबर बहुत कम खिलाड़ियों में होता है।
फिंच ने सोमवार को मोहाली में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, "आप किसी भी स्तर पर विराट को राइट ऑफ नहीं कर सकते हैं, आपको ऐसा करने के लिए बहुत बहादुर होना पड़ेगा। उन्होंने 15 वर्षों में दिखाया है कि वो अब तक के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। विशेष रूप से टी 20 क्रिकेट में, वो ऐसा व्यक्ति है जिसने अपना विकास किया है जब आप विराट के खिलाफ खेल रहे होते हैं तो आप हमेशा अपनी पूरी क्षमता से तैयारी करने की कोशिश करते हैं।"