India in Australia Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मच अवेटेड बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से होने जा रही है। पिछले कुछ वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला है। चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े द्विपक्षीय मुकाबलों में से एक के रूप में मानी जाती है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन 3 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालेंगे जो टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है-
नंबर 1- टीम इंडिया की नजर इस सीरीज में जिस अहम चीज पर सबसे ज्यादा होगी वह है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 के फाइनल के लिए क्वालीफाई करना। टीम इंडिया इस समय WTC अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। यदि वे सीरीज को अच्छे मार्जिन से जीतती है तो वे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेंगे।
नंबर 2- अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को अच्छे मार्जिन से हराता है तब भारत टेस्ट रैकिंग में भी नंबर 1 हो जाएगा। टीम इंडिया पहले से ही नंबर 1 टी20 टीम है और वनडे में भी नंबर 1 पर है। ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया एक ही समय में तीनों फॉर्मेट में टॉप रैंकिंग हासिल करने वाली क्रिकेट इतिहास में केवल दूसरी टीम बनने की कगार पर है। भारत दक्षिण अफ्रीका के उस अनोखे कारनामे की बराबरी करेगा, जिसे प्रोटियाज ने 2014 में हासिल किया था।
There will be a few exciting mini-battles within the battle#CricketTwitter #INDvAUS #PatCummins #SteveSmith #RohitSharma #Ashwin #NathanLyon #ViratKohli pic.twitter.com/F9PzM32hJn
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 7, 2023