IND vs AUS WTC Final, Dream 11 Team
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर 7 जून से 11 जून तक खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम यह महामुकाबले किसी भी हाल में जीतकर WTC की ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी। बता दें कि इस मैच के लिए एक रिजर्व डे (12 जून) भी रखा गया है।
इस मुकाबले में आप तेज गेंदबाज़ों पर भरोसा जता सकते हैं। मिचेल स्टार्क कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 17 मैचों में 44 विकेट झटके हैं, वहीं अब तक वह टेस्ट क्रिकेट में 77 मुकाबलों में कुल 306 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। भारतीय बल्लेबाज़ों को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ों के सामने संघर्ष करते देखा गया है, ऐसे में स्टार्क आपको काफी सारे पॉइंट्स जीता सकते हैं। उपकप्तान के तौर पर आप मोहम्मद शमी या स्टीव स्मिथ को चुन सकते हैं।