Shubman Gill (Shubman Gill)
भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए उत्सुक हैं। तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है। गिल ने हालांकि कोई इस सीरीज के लिए कोई निजी लक्ष्य नहीं बनाया है। वह अपने पहले आस्ट्रेलियाई दौरे पर मौका का पूरा फायदा उठाने के लिए तैयार हैं।
गिल ने अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की वेबसाइट पर जारी एक वीडियो में सोमवार को कहा, "मैं आस्ट्रेलिया में खेलने को तैयार हूं क्योंकि कि यह मेरा पहला दौरा है। जब मैं बच्चा था तब भारत और आस्ट्रेलिया के बीच की सीरीज देखता था। मैं काफी उत्साहित हूं।"
उन्होंने कहा, "एक अच्छी बात यहा है कि मेरे कई सारे दोस्त मेरे साथ सफर कर रहे हैं। इसलिए इसमें काफी मजा आएगा मैंने किसी तरह का निजी लक्ष्य नहीं बनाया है, लेकिन मैं इस दौरे के लिए तैयार हूं।"