भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने कैनबेरा के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। वो अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने मैच में 40 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली और टीम के लिए बतौर ओपनर अच्छा काम किया।
इस दौरान राहुल ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर के 1500 रन पूरे किए। उन्होंने यह कारनामा 39 पारियों में किया है। बता दें कि केएल राहुल ने अब भारतीय कप्तान विराट कोहली, ऑस्ट्रलियाई कप्तान एरॉन फिंच और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के साथ सबसे तेज 1500 इंटरनेशनल टी-20 रन बनाने के मामले में तीनों की बराबरी कर ली है। कोहली, फिंच और बाबर आजम ने भी अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर के 1500 रन 39 पारियों में ही पूरे किए है।
राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में यह कारनामा अपनी 51 रनों की पारी के दौरान 39वां रन बनाते ही किया।