ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में जीत के बाद भारतीय कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने सोनी सिक्स पर बातचीत के दैरान उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो भारत के लिए छठे नंबर पर लंबी समय तक अपनी सेवाएं दे सकते है।
मांजरेकर ने कहा कि वर्तमान में भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या छठे नंबर सबसे विश्वासी बल्लेबाज के रूप में उभर कर आए है।
तीसरे वनडे में हार्दिक पांड्या ने जिस तरह से रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर पारी को संभाला उससे यह पूर्व क्रिकेटर बहुत खुश है। उन्होंने कहा,"मैं थोड़ी दुविधा में था जब पंड्या को आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर चुना गया था। मैंने सोचा कि वह सिर्फ टी-20 में ही अच्छे बल्लेबाज है क्योंकि 50 ओवरों का खेल थोड़ा अलग होता है। क्या पांड्या 50 ओवरों के मैच में एक अच्छे बल्लेबाज है इसका प्रमाण उन्होंने दे दिया है।"