मशहूर भारतीय कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले टी-20 के बाद अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने मैच और साथ ही टीम के दो बल्लेबाजों के ऊपर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने इस वीडियो में कहा है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को संजू सैमसन और मनीष पांडे को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बाकी बचे हुए टी-20 मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह देनी चाहिए।
कैनबेरा के मैदान पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में संजू सैमसन और मनीष पांडे को पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में शामिल होने का मौका मिला। मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को एक अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वो अपनी पारी को लंबा नहीं खिंच सके और वो 15 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी तरफ मनीष पांडे बिल्कुल फीके नजर आए और 8 गेंदों में 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे।