Advertisement

IND vs AUS: आकाश चोपड़ा ने इन 2 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में दिया बड़ा बयान, कहा दोनों को प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं निकालना चाहिए

मशहूर भारतीय कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले टी-20 के बाद अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने मैच और साथ ही टीम के दो बल्लेबाजों के

Shubham Shah
By Shubham Shah December 05, 2020 • 14:45 PM
India Tour of Australia
India Tour of Australia (Aakash Chopra )
Advertisement

मशहूर भारतीय कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले टी-20 के बाद अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने मैच और साथ ही टीम के दो बल्लेबाजों के ऊपर बड़ा बयान दिया है। 

उन्होंने इस वीडियो में कहा है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को संजू सैमसन और मनीष पांडे को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बाकी बचे हुए टी-20 मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह देनी चाहिए। 

Trending


कैनबेरा के मैदान पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में संजू सैमसन और मनीष पांडे को पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में शामिल होने का मौका मिला। मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को एक अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वो अपनी पारी को लंबा नहीं खिंच सके और वो 15 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी तरफ मनीष पांडे बिल्कुल फीके नजर आए और 8 गेंदों में 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

आकाश चोपड़ा ने दोनों बल्लेबाजों के बारे में अपनी राय देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में दोनों ही बल्लेबाजों को अलग-अलग स्थान पर बल्लेबाजी करने को मिला। एक तरफ जहां सैमसन आईपीएल में ओपनिंग या टॉप-3 में खेलते है लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टी-20 मुकाबले में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। दूसरी तरफ मनीष पांडे सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते थे लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें नंबर खेलने को कहा गया इसलिए दोनों ही बल्लेबाजों को नए स्थान पर बल्लेबाजी करने में परेशानी हुई। 

आकाश चोपड़ा ने कहा,"भारतीय टीम को संजू सैमसन और मनीष पांडे के साथ थोड़ा सब्र से पेश आना चाहिए और उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं निकालना चाहिए क्योंकि आपने उन दोनों को एक मैच में मौका दिया है।"

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी-20 मुकाबले में 11 रनों से हरा दिया और अब दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला 6 दिसंबर को सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा। 


Cricket Scorecard

Advertisement