India Tour of Australia (Gautam Gambhir and Jadeja)
भारतीय ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा आईपीएल से जिस शानदार फॉर्म में आए थे उसे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जारी रखा है।
सबसे पहले कैनबेरा के मैदान पर उन्होंने मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 50 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली थी और हार्दिक पांड्या के साथ 108 गेंदों में 150 रनों की एक अहम साझेदारी की।
जडेजा ने अब उस फॉर्म को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भी दिखाया और एक समय जब भारतीय टीम 17 ओवरों में 6 विकेट पर 116 रनों पर संघर्ष कर रही थी तब उन्होंने आखिरी के ओवरों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 23 गेंदों में 44 रनों की तेज तर्रार पारी खेली।