ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में फ्लॉप रहने वाले सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इस समय आलोचकों के निशाने पर हैं। भारतीय फैंस और कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स उन्हें टीम से बाहर निकालने की वकालत कर रहे हैं। हालांकि, ऐसा फिलहाल होता नहीं दिख रहा है लेकिन केएल राहुल के लिए दूसरा टेस्ट खत्म होते ही एक बुरी खबर जरूर आई है।
दूसरा टेस्ट खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी। इस टीम में फेरबदल तो कोई नहीं हुआ है लेकिन केएल राहुल, जो अपने टेस्ट करियर में खराब दौर से गुजर रहे हैं, को उप कप्तान के पद से हटा दिया गया है। पिछले एक साल से राहुल खराब प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन फिर भी वो अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रहे हैं।
हालांकि, अब ये जगह भी कब तक बचती है ये देखने वाली बात होगी क्योंकि बीसीसीआई द्वारा टेस्ट टीम के उप-कप्तान पद से हटाया जाना, इस बात की तरफ इशारा है कि अब राहुल की कभी भी टीम से छुट्टी हो सकती है। राहुल को हटाए जाने के अलावा हैरानी की बात ये है कि आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए किसी को नया उपकप्तान नहीं बनाया गया है।
Who Should Be India's Next Vice Captain??#INDvAUS #KLRahul #IndianCricket #TeamIndia #RohitSharma pic.twitter.com/5nz5Y5RDfV
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 20, 2023