Advertisement

स्मिथ ने खिलाड़ियों के कभी न हार मानने के रवैये को सराहा

सिडनी, 22 जनवरी। आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के साथ वनडे मैचों की सीरीज में टीम की लगातार जीत का पूरा श्रेय अपने खिलाड़ियों के कभी हार न मानने वाले रवैये को दिया है। आस्ट्रेलिया पांच वनडे मैचों

Advertisement
स्मिथ ने खिलाड़ियों के कभी न हार मानने के रवैये को सराहा
स्मिथ ने खिलाड़ियों के कभी न हार मानने के रवैये को सराहा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 22, 2016 • 07:47 PM

सिडनी, 22 जनवरी। आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के साथ वनडे मैचों की सीरीज में टीम की लगातार जीत का पूरा श्रेय अपने खिलाड़ियों के कभी हार न मानने वाले रवैये को दिया है। आस्ट्रेलिया पांच वनडे मैचों की सीरीज में 4-0 से आगे है और उसकी कोशिश पांचवां मैच जीतकर भारत पर 'क्लीन स्वीप' की है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार को खेले जाने वाले पांचवें वनडे से पहले स्मिथ ने अपने खिलाड़ियों की दिल खोलकर तारीफ की।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 22, 2016 • 07:47 PM

मानुका ओवल में आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने भारत के जबड़े से जीत छीन ली थी। इस मैच के बारे में स्मिथ ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया के स्तंभ में लिखा, "इसमें कोई शुबहा नहीं है कि बतौर आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैं जिन जीतों में शामिल रहा हूं, मानुका की जीत उनमें से सबसे शानदार में से एक थी। विपक्षी टीम की गुणवत्ता और जिन हालात में हम थे, उसके आधार पर मैं यह कह रहा हूं।"

Trending

स्मिथ ने लिखा है, "भारत एक विकेट के नुकसान पर 277 रन पर था। जीत के लिए 72 रन चाहिए थे। प्रति गेंद एक रन की दरकार थी। ऐसे में आप यही देखते हैं कि बल्लेबाजी करने वाली टीम आसानी से जीत जाती है। लेकिन, पूरा श्रेय जाता है हमारे लड़कों को, उनके कभी हार न मानने वाले रवैये को।"

स्मिथ ने कहा, "शिखर धवन और विराट कोहली की लगातार बढ़ रही भागीदारी के बीच हमारी योजना एक या दो विकेट निकालने की थी। लेकिन, ये विकेट नहीं आ रहे थे। दोनों बेहतरीन खेल रहे थे। आसानी से गैप ढूंढ रहे थे, आसानी से गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचा रहे थे। लेकिन, हमें पता था कि भारत का मध्यक्रम अनुभवी नहीं है।" वनडे मैचों के बाद टी-20 सीरीज के बारे में स्मिथ ने कहा, "एकदिवसीय के बाद हम ध्यान टी-20 श्रृंखला पर केंद्रित करेंगे। यह एडिलेड में 26 जनवरी से शुरू हो रही है जो आस्ट्रेलिया दिवस भी है और भारत का गणतंत्र दिवस भी। ये मैच मार्च में होने वाले टी-20 विश्व कप की हमारी तैयारियों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण हैं।"

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement