Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा सुर्खियों में हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच के पहले दिन 5 विकेट लेकर उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है। लाइव मैच के दौरान रवींद्र जडेजा ने कुछ ऐसा किया जिसके बाद ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने बवाल खड़ा कर दिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जडेजा को मोहम्मद सिराज से कुछ प्राप्त करते हुए और फिर उसे अपनी बांए हाथ के उंगली पर लगाते और रगड़ते हुए देखा जा सकता है।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और कुछ लोगों की दिलचस्पी इस बात में जगी की आखिरकार जडेजा कर क्या रहे हैं? इस वीडियो को देखने के बाद ऑस्ट्रेलियन फैंस रवींद्र जडेजा पर बेईमानी के आरोप लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि जडेजा ने सिराज के साथ मिलकर बॉल टेम्परिंग की है।
हालांकि, बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने इस मामले पर बोलते हुए स्पष्ट कहा कि यह 'उंगली में दर्द से राहत के लिए मरहम' था। हालांकि, ऑस्ट्रेलियन फैंस टीम इंडिया को ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'वो हर समय धोखा देते हैं और कुछ नहीं होता। इसके लिए भी कोई कुछ इंडिया को कहेगा इसकी उम्मीद ना करें।'
Someone sent me this and asked me what is going on here with the ball management?? @Gampa_cricket @beastieboy07 @auscricketpod #INDvsAUS pic.twitter.com/sqhWtURhbr
— Menners(@amenners) February 9, 2023