चीटिंग? नहीं! रवींद्र जडेजा मरहम लगा रहे थे, बेईमानी का आरोप लगाने वाले इस VIDEO को गौर से देख लें
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा नजर आ रहे हैं। इन दोनों के इस वीडियो में क्या हुआ उसे आप खुद देखकर फैसला करें।
Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा सुर्खियों में हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच के पहले दिन 5 विकेट लेकर उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है। लाइव मैच के दौरान रवींद्र जडेजा ने कुछ ऐसा किया जिसके बाद ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने बवाल खड़ा कर दिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जडेजा को मोहम्मद सिराज से कुछ प्राप्त करते हुए और फिर उसे अपनी बांए हाथ के उंगली पर लगाते और रगड़ते हुए देखा जा सकता है।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और कुछ लोगों की दिलचस्पी इस बात में जगी की आखिरकार जडेजा कर क्या रहे हैं? इस वीडियो को देखने के बाद ऑस्ट्रेलियन फैंस रवींद्र जडेजा पर बेईमानी के आरोप लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि जडेजा ने सिराज के साथ मिलकर बॉल टेम्परिंग की है।
Trending
हालांकि, बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने इस मामले पर बोलते हुए स्पष्ट कहा कि यह 'उंगली में दर्द से राहत के लिए मरहम' था। हालांकि, ऑस्ट्रेलियन फैंस टीम इंडिया को ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'वो हर समय धोखा देते हैं और कुछ नहीं होता। इसके लिए भी कोई कुछ इंडिया को कहेगा इसकी उम्मीद ना करें।'
Someone sent me this and asked me what is going on here with the ball management?? @Gampa_cricket @beastieboy07 @auscricketpod #INDvsAUS pic.twitter.com/sqhWtURhbr
— Menners(@amenners) February 9, 2023
दूसरे यूजर ने लिखा, 'वो विकेट से छेड़छाड़ करते हैं जाहिर तौर पर यह ठीक है। इसलिए कौन परवाह करता है कि वे गेंद के साथ क्या करते हैं।' वहीं अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
They cheat all the time and nothing happens. Don't expect anything to happen for this either.
— CainO (@Cain_Ems) February 9, 2023
They doctor the wicket and apparently that’s fine.
— norts (@nortssss) February 9, 2023
So who cares what they do to the ball. Play on.
यह भी पढ़ें: VIDEO: रवींद्र जडेजा ने फेंकी अजेय गेंद, स्टीव स्मिथ के कांपे पैर, हुए क्लीन बोल्ड
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में महज 177 रनों पर ऑलआउट हो गई। मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा ने 5 और अश्विन ने 3 विकेट लिए। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 142 रन बना लिए हैं।