Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs AUS: रोहित शर्मा को सीढ़ियों से उठाया और लगाया गले, विराट कोहली बने दोस्त नंबर 1

भारत ने तीसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से शिक्सत दी। टीम इंडिया को मिली इस जीत के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली का रिएक्शन देखते बनता था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma September 25, 2022 • 23:11 PM
Cricket Image for Ind Vs Aus Rohit Sharma Hug Virat Kohli Watch Video
Cricket Image for Ind Vs Aus Rohit Sharma Hug Virat Kohli Watch Video (Rohit sharma and virat kohli)
Advertisement

Rohit sharma and virat kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच को 6 विकेट से जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। तीसरे टी-20 मैच के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा के बीच गजब की बॉडिंग देखने को मिली। 63 रन की शानदार पारी खेलकर आउट होने के बाद विराट कोहली जब ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे तब सीढ़ियों पर बैठे रोहित शर्मा ने उनकी पीठ थपथपाई और इस शानदार पारी के लिए उन्हें बधाई दी।

टीम इंडिया को अंतिम ओवर में जीत के लिए 11 रनों की दरकार थी। डेनियल सैम्स की पहली गेंद पर विराट कोहली ने छक्का जड़ा वहीं दूसरी गेंद पर वो कैच आउट हो गए। टीम इंडिया को 4 गेंदों पर 5 रन की दरकार थी और इन 4 गेंदों को रोहित शर्मा और विराट कोहली ने सीढ़ियों पर बैठकर देखा।

Trending


दिनेश कार्तिक ने पहली गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक हार्दिक पांड्या को दे दी वहीं ओवर की चौथी गेंद हार्दिक पांड्या डॉट बॉल खेल गए। टीम इंडिया को अंतिम 2 गेंदों पर जीत के लिए 4 रन चाहिए थे और जैसे ही हार्दिक ने चौका मारकर टीम इंडिया को जिताया वैसे ही सीढ़ियों पर बैठे विराट कोहली और रोहित शर्मा झूम उठे।

यह भी पढ़ें: 'केवल 1 प्लेयर को छोड़कर टीम सही है', टी20 वर्ल्ड कप से पहले बोले युवराज सिंह

रोहित शर्मा ने सीढ़ियों पर बैठे बैठे ही विराट कोहली को गले लगा लिया वहीं विराट को रोहित के थाई पर कई बार टैप करते हुए देखा गया था। रोहित शर्मा और विराट कोहली को साथ देखकर फैंस फूले नहीं समा रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि इस जोड़ी का जलवा टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भी देखने को मिले।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement