Rohit sharma and virat kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच को 6 विकेट से जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। तीसरे टी-20 मैच के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा के बीच गजब की बॉडिंग देखने को मिली। 63 रन की शानदार पारी खेलकर आउट होने के बाद विराट कोहली जब ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे तब सीढ़ियों पर बैठे रोहित शर्मा ने उनकी पीठ थपथपाई और इस शानदार पारी के लिए उन्हें बधाई दी।
टीम इंडिया को अंतिम ओवर में जीत के लिए 11 रनों की दरकार थी। डेनियल सैम्स की पहली गेंद पर विराट कोहली ने छक्का जड़ा वहीं दूसरी गेंद पर वो कैच आउट हो गए। टीम इंडिया को 4 गेंदों पर 5 रन की दरकार थी और इन 4 गेंदों को रोहित शर्मा और विराट कोहली ने सीढ़ियों पर बैठकर देखा।
दिनेश कार्तिक ने पहली गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक हार्दिक पांड्या को दे दी वहीं ओवर की चौथी गेंद हार्दिक पांड्या डॉट बॉल खेल गए। टीम इंडिया को अंतिम 2 गेंदों पर जीत के लिए 4 रन चाहिए थे और जैसे ही हार्दिक ने चौका मारकर टीम इंडिया को जिताया वैसे ही सीढ़ियों पर बैठे विराट कोहली और रोहित शर्मा झूम उठे।
This is a Gold Moment. This relationship need to be strong. #INDvsAUST20I #INDvAUS #INDvsAUS pic.twitter.com/Bjbi93xK68
— Ankit R. Saxena(@theSoldMonk) September 25, 2022