IND vs AUS: Test Match (Sachin Tendulkar )
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरूआत 27 नवंबर से सिडनी के मैदान पर होगी जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा।
वनडे के बाद 4 दिसंबर से टी-20 सीरीज है लेकिन इसके बाद भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती 27 दिसंबर से होने वाले टेस्ट सीरीज पर है। पिछली बार साल 2018 में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रलिया दौरे पर गई थी तब उन्होंने मेजबान टीम को 2-1 से हराया था। इस बार भी भारतीय टीम कुछ वैसा ही सोच रही होगी। हालांकि टीम के तीन बड़े खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और इशांत शर्मा की कुछ मैचों की गैरमौजूदगी में यह इतना आसान नहीं होगा।
इसी बीच भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पीटीआई के साथ इंटरव्यू के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट के लिए अपने ओपनिंग बल्लेबाज का नाम चुना है।