भारतीय कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने 17 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के मैदान पर शुरू हो रहे टेस्ट मैच में उन दो खिलाड़ियों का नाम लिया है जिन्हें भारत के लिए ओपनिंग करनी चाहिए।
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दैरान मांजरेकर ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम मैनेजमेंट को युवा पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल से ओपनिंग करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर पहले दो टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा टीम में शामिल नहीं होते तो पृथ्वी शॉ को मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग करने आना चाहिए और अगर शॉ फेल होते है तो शुभमन गिल उनकी जगह लेंगे। इसके अलावा अजिंक्या रहाणे को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहिए और उसके बाद हनुमा विहारी का स्थान होना चाहिए। साथ में मांजरेकर ने यह भी कहा कि अगर शुभमन गिल पारी की शुरुआत नहीं करते है तो उन्हें छठे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतारना चाहिए।
संजय मांजरेकर ने कहा,"मयंक अग्रवाल टेस्ट में बतौर ओपनर शामिल हुए है, अगर ये मान लिया जाए कि रोहित शर्मा पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल रहे है तो मैं दूसरे ओपनर के लिए पृथ्वी शॉ के साथ जाऊंगा। देखते है ये कैसा जाता है और अगर पृथ्वी शॉ आईपीएल की तरह ही अपना खराब फॉर्म जारी रखते है तो शुभमन गिल को उनकी जगह लेनी चाहिए। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्या रहाणे को थोड़ा ऊपर आकर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। हनुमा विहारी को पांचवे नंबर पर आना चाहिए और अगर शुभमन गिल को मिडिल आर्डर में खेलाना है तो उनके लिए छठा स्थान सबसे उम्दा रहेगा।"