Shikhar Dhawan (Shikhar Dhawan)
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम की नई जर्सी मंगलवार को शेयर की। भारतीय क्रिकेट टीम इस जर्सी को पहनकर आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। धवन ने ट्विटर पर नई जर्सी में तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा, " नई जर्सी, नया उत्साह हम हैं तैयार।"
भारतीय टीम की जर्सी का रंग नेवी ब्लू है और उसका लोअर भी इसी रंग का होगा। भारतीय टीम इसी रंग की जर्सी 70 के दशक में पहनती थी।
टीम इंडिया को नया किट स्पॉन्सर हाल ही में मिला है। टीम इंडिया की किट स्पॉन्सर अब ऑनलाइन गेम कंपनी एमपीएल है, जिसका जर्सी पर लोगो भी है। एमपीएल का बीसीसीआई के साथ तीन साल करार किया है।