IND vs AUS: दूसरे टेस्ट में पृथ्वी शॉ को ड्रॉप करके इस बल्लेबाज को बनाना चाहिए ओपनर, सुनील गावस्कर दी राय
भारत कर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और क्रिकेट कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने भारत के युवा बल्लेबाजा पृथ्वी शॉ के बारे में एक बड़ा बयान दिया है। पृथ्वी शॉ जो कि बल्लेबाजी में लगातार फेल हो रहे है वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
भारत कर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और क्रिकेट कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने भारत के युवा बल्लेबाजा पृथ्वी शॉ के बारे में एक बड़ा बयान दिया है।
पृथ्वी शॉ जो कि बल्लेबाजी में लगातार फेल हो रहे है वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में जीरो पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए और महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट।
Trending
गावस्कर का कहना है कि शॉ को दूसरे टेस्ट मैच में हर हाल में ड्राप करना चाहिए और उनकी जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को बतौर ओपनर उतारना टीम में शामिल करना चाहिए।
गौरतलब है कि दोनों ही मैचों में शॉ एक ही तरह से आउट हुए और वो अपनी पुरानी गलतियों से सिख नहीं पा रहे है। तकनीक में कमी के कारण वो हर बार एक जैसे ही आउट हो रहे है जिसके कारण उनकी आलोचना हो रही है।
सुनील गावस्कर ने ये बात क्रिकेट पत्रकार विक्रांत गुप्ता को दिए गए इंटरव्यू में कहा जिसे विक्रांत ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया।
गौरतलब है कि अभ्यास मैच में शुभमन गिल ने भारत के लिए दोनों ही पारियों में अच्छा प्रदर्शन किया था। पहली पारी में जहां उनके बल्ले से 43 रन निकले तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 63 रनों की पारी खेली।
SUNIL GAVASKAR ON PRITHVI SHAW: ‘Prithvi has technical problems, should be dropped in the next Test’ - Sunny bhai wants Shubman to open if he opens for his state Punjab (which he does) @aajtak #IndvsAus #Adelaide @PrithviShaw @RealShubmanGill
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) December 18, 2020
इस लहजे से सुनील गावस्कर का मानना है कि दूसरे टेस्ट मैच में पंजाब का बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का बेहतरीन विकल्प हो सकता है।