IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारत के लिए इन 2 बल्लेबाजों को करनी चाहिए ओपनिंग, स (Sunil Gavaskar)
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान टीम से 2-1 से हार मिली है और अब विराट कोहली की सेना की नजर 4 दिसंबर से दोनों देशों के बीच शुरू हो रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज पर होगी।
इसी बीच भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए अपने पसंदीदा ओपनिंग बल्लेबाजों का नाम बताया है।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कहा है कि आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल और शिखर धवन को टी-20 सीरीज में बतौर ओपनर खेलना चाहिए। फिलहाल राहुल बीते वनडे सीरीज में पांचवे स्थान पर खेल रहे थे लेकिन गावस्कर चाहते है कि राहुल और धवन भारत के लिए टी-20 सीरीज में ओपनिंग करे।