भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट बहुत ही रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है। ऋषभ पंत की आतिशी पारी की बदौलत टीम इंडिया एक समय इस टेस्ट मैच को जीतने की ओर बढ़ती दिख रही थी।
जब पंत बल्लेबाजी कर रहे थे तब वो अलग ही रंग में नजर आ रहे थे और वो हर कंगारू गेंदबाज की पिटाई कर रहे थे। पंत के आउट होते ही मैच बदल गया और पंत की शानदार बल्लेबाजी के कारण ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी गलत साबित हो गई है जिसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने अपने अंदाज में उन्हें करारा जवाब दिया है।
दरअसल, रिकी पोंटिंग ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद ये भविष्यवाणी की थी कि टीम इंडिया सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में 200 रन भी नहीं बना पाएगी। पोंटिंग की इस भविष्वाणी को पांचवें दिन ऋषभ पंत ने गलत साबित कर दिया जिसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से बिना कुछ लिखे एक तस्वीर पोस्ट करते हुए पोंटिंग को जवाब दे दिया।