3 खिलाड़ी जो नागपुर की पिच पर ढा सकते हैं कहर, विपक्षी टीम को कर सकते हैं तहस-नहस
IND vs AUS: इस आर्टिकल में शामिल है उन 3 क्रिकेटर्स का नाम जो नागपुर की पिच पर ढा सकते हैं। भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से हो रही है।
IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज यानी Border Gavaskar Trophy की शुरुआत 9 फरवरी से हो रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहने वाली है। नागपुर के टर्निंग ट्रैक पर ये 3 खिलाड़ी कहर ढा सकते हैं। इस आर्टिकल में शामिल 3 क्रिकेटर्स में 2 नाम भारतीय खिलाड़ियों का है तो 1 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुआ है।
अक्षर पटेल: बांए हाथ के गेंदबाज अक्षर पटेल का टेस्ट क्रिकटे में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। अक्षर पटेल ने अब तक 8 टेस्ट मैच में 14.3 की शानदार औसत से 47 विकेट लिए हैं। इस दौरान अक्षर ने 5 बार 5 विकेट और 1 बार 10 विकेट लिया है। अक्षर पटेल को नागपुर की पिच पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को खेलना हद से ज्यादा मुश्किलों से भरा हुआ होने वाला है।
Trending
स्टीव स्मिथ: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को भारतीय पिचों पर खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टीव स्मिथ ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया के स्पिनरों को टैकल करने का माददा रखते हैं। टेस्ट क्रिकेट में लगभग-लगभग 60 की बैटिंग एवरेज वाले स्टीव स्मिथ नागपुर टेस्ट में विपक्षी टीम को तहस-नहस कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: नागपुर की पिच को देखकर मचा हड़कंप, लेफ्ट हेंडर से सजी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अंगारों की सेज तैयार
रवि अश्विन: अश्विन कंगारूओं पर कहर बनकर टूट सकते हैं। टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन को भारत के टर्निंग ट्रैक पर खेलने में महारथ हासिल है। रवि अश्विन की गेंदों से पार पाना कंगारूओं के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है। ऐसे में इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में खासतौर से नागपुर की पिच पर अश्विन तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।