IND vs AUS: दोनों देशों के बीच हुए सभी वनडे मैचों में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, सिर्फ एक ऑस्ट्रेलियाई है लिस्ट में शामिल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर को सिडनी के मैदान पर 3 वनडे मैचों की सीरिज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इतिहास में दोनों देशों के बीच हुए वनडे मुकाबलों में कुछ अच्छे बल्लेबाजों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर को सिडनी के मैदान पर 3 वनडे मैचों की सीरिज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इतिहास में दोनों देशों के बीच हुए वनडे मुकाबलों में कुछ अच्छे बल्लेबाजों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है और टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाया है। ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजों की मददगार वाली पिचों पर रन बनाना आसान नहीं होता लेकिन अगर एक बार नजरें जम जाए तो बल्लेबाज पीछे मुड़ के नहीं देखते है। आज हम बात करेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए सभी वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले टॉप- 5 बल्लेबाजों के नाम को।
5) वीवीएस लक्ष्मण
Trending
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 21 वनडे मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 4 शतक जमाए है। इस दौरान इनका उच्चतम स्कोर नाबाद 106 रनों का है।
4) रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और वर्ल्ड क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे रिकी पोंटिंग ने भारत के खिलाफ 59 मैचों में कुल 6 शतक लगाने का कारनामा किया है। भारत के खिलाफ पोंटिंग का उच्चतम स्कोर नाबाद 140 रनों का रहा है।
3) रोहित शर्मा
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम मौजूद है। हिटमैन शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 40 मैच खेले है जिसमें उनके नाम 8 शतक दर्ज है। इस दौरान रोहित का उच्चतम स्कोर 209 रनों का रहा है।