Image of Australian Batsman (Australian Batsman (Image Source: Google))
मेजबान आस्ट्रेलिया ने रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में भारत के सामने 195 रनों का लक्ष्य रखा है। मैथ्यू वेड और स्टीव स्मिथ की शानदार पारियों के दम पर आस्ट्रेलिया ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 194 रन बनाए।
वेड ने 32 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल रहा। स्मिथ ने 38 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाए।
मोइजेज हेनरिक्स ने 26 और ग्लेन मैक्सवेल ने 22 रनों का योगदान दिया।