ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल से दूसरे मुकाबले में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन लगता है कि कंगारू दूसरे टी-20 में उनके खिलाफ पूरी तैयारी के साथ आए थे। दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज चहल पर हावी नजर आए और शायद यही कारण रहा कि भारत को मैच जीतने के लिए 195 रनों के पहाड़नुमा स्कोर का पीछा करना पड़ेगा।
युजवेंद्र चहल ने अपने कोटे के चार ओवरों में 51 रन देकर 1 विकेट हासिल किया और एक विकेट हासिल करने के साथ ही उन्होंने एक बहुत बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। मैच में इस लैग स्पिनर ने खतरनाक नजर आ रहे स्टीव स्मिथ का विकेट चटकाया और इस विकेट के साथ ही वो भारत के लिए टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
इस मैच से पहले चहल के टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 58 विकेट थे, लेकिन अब उन्होंने बुमराह की बराबरी कर ली है। भारत के लिए टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेटे लेने के मामले में फिलहाल 59 विकेटों के साथ बुमराह और चहल संयुक्त रूप से पहले स्थान पर काबिज हैं। आपको ये भी बता दें कि भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट में तीन स्पिनर शामिल हैं, जिससे ये साबित होता है कि भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में स्पिनर्स ने कितना अहम रोल निभाया है।