Advertisement

IND vs AUS : युजवेंद्र चहल के पास इतिहास रचने का मौका, दूसरे टी-20 में इंतजार कर रहा है ये बड़ा रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल एक बार फिर कंगारूओं को अपनी फिरकी पर नचाने के लिए बेताब होंगे। दूसरे टी-20 में चहल के पास एक खास रिकॉर्ड

Advertisement
ind vs aus yuzvendra chahal on the verge of breaking jasprit bumrah most wickets record in t20
ind vs aus yuzvendra chahal on the verge of breaking jasprit bumrah most wickets record in t20 (Image Credit: Twitter)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 06, 2020 • 11:33 AM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल एक बार फिर कंगारूओं को अपनी फिरकी पर नचाने के लिए बेताब होंगे। दूसरे टी-20 में चहल के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 06, 2020 • 11:33 AM

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में अपनी फिरकी का जादू दिखाने वाले चहल के इस समय टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 58 विकेट हैं और जैसे ही वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक विकेट हासिल करेंगे, वो भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

Trending

पहले टी-20 मैच में 'मैन ऑफ द मैच' रहे युजवेंद्र चहल एक बार फिर भारत के लिए अहम खिलाड़ी होंगे। चहल के पास इस शानदार उपलब्धि को हासिल करने का सुनहरा मौका इसलिए भी होगा क्योंकि दूसरे टी-20 में भी बुमराह का खेलना तय नहीं है। इस लिहाज से चहल बुमराह को पीछे छोड़कर भारत के लिए टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।

भारत के लिए टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेटे लेने के मामले में फिलहाल 59 विकेटों के साथ बुमराह पहले स्थान पर काबिज हैं। 43 टी-20 मैचों में 58 विकेटों के साथ युजवेंद्र चहल दूसरे, जबकि 46 मैचों में 52 विकेट लेकर रविचंद्रन अश्विन तीसरे स्थान पर हैं। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार (41) और कुलदीप यादव (39) का नंबर आता है। जाहिर है कि चहल के पास इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने का ये सुनहरा मौका होगा।  

आपको बता दें कि पहले टी-20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला रविवार को सिडनी में खेला जाएगा और अगर विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस मैच को जीतने में कामयाब रहती है, तो भारत टी-20 सीरीज पर कब्जा कर लेगा।

Advertisement

Advertisement