ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल एक बार फिर कंगारूओं को अपनी फिरकी पर नचाने के लिए बेताब होंगे। दूसरे टी-20 में चहल के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में अपनी फिरकी का जादू दिखाने वाले चहल के इस समय टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 58 विकेट हैं और जैसे ही वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक विकेट हासिल करेंगे, वो भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
पहले टी-20 मैच में 'मैन ऑफ द मैच' रहे युजवेंद्र चहल एक बार फिर भारत के लिए अहम खिलाड़ी होंगे। चहल के पास इस शानदार उपलब्धि को हासिल करने का सुनहरा मौका इसलिए भी होगा क्योंकि दूसरे टी-20 में भी बुमराह का खेलना तय नहीं है। इस लिहाज से चहल बुमराह को पीछे छोड़कर भारत के लिए टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।