आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 35वें मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 5 रन से हराकर सेमीफाइनल की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है। इस मैच में भारत के लिए विराट कोहली-केएल राहुल ने अर्धशतक लगाए और बाकी काम गेंदबाजों ने कर दिखाया। हालांकि, बांग्लादेश ने भी भारतीय फैंस की धड़कनें बढ़ा दी थी लेकिन अर्शदीप सिंह ने एक बार फिर दिखाया कि वो दबाव में बिखरते नहीं बल्कि और भी निखर जाते हैं।
वर्षा बाधित इस मैच में डकवर्थ लुईस नियम के चलते बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन बनाने थे और मामला आखिरी ओवर तक जा फंसा लेकिन अर्शदीप ने अपना संयम नहीं खोया और भारत को पांच रन से मैच जितवा दिया। इस मैच में हार के बाद बांग्लादेशी फैंस और खिलाड़ियों में मातम छा गया। एक समय लग रहा था कि बांग्लादेश उलटफेर कर सकता है और उस समय बांग्लादेशी खिलाड़ी और फैंस खुशी से झूम रहे थे लेकिन मैच का माहौल और ज़ज्बात बदलते समय नहीं लगा।
जैसे ही भारत की जीत हुई वैसे ही कैमरामैन का फोकस बांग्लादेश के डगआउट और स्टैंड्स पर गया जहां देखा जा सकता था कि फैंस और खिलाड़ी रोते हुए दिख रहे थे। इस वीडियो को देखकर एक वक्त के लिए आप भी इमोशनल हो जाएंगे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी शेयर भी कर रहे हैं।
— Bleh (@rishabh2209420) November 2, 2022