भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितम्बर से खेला जाएगा। बीसीसीआई ने इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए टीम की घोषणा कर दी है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अंडर में भारतीय टीम बांग्लादेश से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं इस सीरीज में हिटमैन रोहित एक रिकॉर्ड को तोड़ सकते है। वह इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में चौथे स्थान पर है उनसे आगे पथुम निसांका, कुसल मेंडिस और यशस्वी जायसवाल काबिज है।
रोहित इस साल 1000 रन बनाने से मात्र 10 रन दूर है। उन्होंने इस साल खेले 20 मैचों में 45 की औसत से 990 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 6 अर्धशतक देखने को मिले है। बाएं हाथ के बल्लेबाज जायसवाल के इस साल खेले 14 मैचों में 60.76 की शानदार औसत से 1033 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने दो शतक और पांच अर्धशतक जड़े है।
इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में टॉप पर पथुम निसांका है। उन्होंने इस साल खेले 23 मैच में 54.04 के औसत से 1135 रन बनाए हैं। इस साल उन्होंने चार शतक और चार अर्धशतक जड़े हैं। दूसरे स्थान पर श्रीलंका के ही कुसल मेंडिस काबिज है। उन्होंने इस साल खेले 32 मैचों में 31.74 की औसत से 1111 रन अपने नाम किये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सात अर्धशतक देखने को मिले हैं। रोहित बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 1000 रन के खास क्लब में शामिल होने के साथ-साथ जायसवाल, निसांका और मेंडिस को पछाड़ते हुए इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते है।