भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से चेन्नई के मैदान पर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमों ने अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है।
इस सीरीज से पहले आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार पहले टेस्ट मैच में भारत की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल डेब्यू कर सकते हैं। टाइम्स इंडिया के अनुसार टीम में रविंद्र जडेजा के ना होने से और चेन्नई में स्पिनरों की मददगार पिच होने के कारण अक्षर पटेल चेन्नई के एम ए चिदंबरम में अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते है। अक्षर पटेल के टीम में आने से स्पिन गेंदबाजी में विविधता आएगी।
टाइम्स इंडिया से बातचीत करते हुए एक अधिकारी ने बताया,"अगर टीम मैनेजमेंट को बल्लेबाजी में गहराई चाहिए होगी, तो वह वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में चुन सकते हैं। मगर, श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर लसिथ एम्बुलदेनिया के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को समस्या हुई थी, इसलिए टीम मैनेजमेंट अक्षर पटेल को डेब्यू का मौका दे सकती है।"