IND vs ENG 4th Test Day 4 Lunch: मैनचेस्टर टेस्ट में भारत पर इंग्लैंड का दबदबा कायम है। पहली पारी में 311 रन से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी की बेहद खराब शुरुआत की और लंच तक 1/2 के स्कोर पर संघर्ष कर रही है। ओपनर यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल क्रीज पर टिके हुए हैं। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 669 रन पर समाप्त की, जिसमें जो रूट (150) और कप्तान बेन स्टोक्स (141) ने बड़ी पारियां खेलीं।
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के चौथे दिन भारत मुश्किल में नजर आ रहा है। इंग्लैंड की पहली पारी 669 रन पर खत्म होने के बाद भारत 311 रन से पिछड़ते हुए अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरा, लेकिन टीम को बेहद खराब शुरुआत मिली। लंच ब्रेक तक भारत ने सिर्फ 1 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए।
Can India Show Some Fight Here?
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) July 26, 2025
Live ENGvsIND Scores https://t.co/Edk6y0wj5r pic.twitter.com/nrZUk6V1ds
ओपनर यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन दोनों खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए, जिससे टीम इंडिया दबाव में आ गई। फिलहाल, केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल क्रीज पर हैं और भारतीय पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। क्रिस वोक्स द्वारा दिए गए शुरुआती झटके से इंग्लैंड ने मैच पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है।