Cricket Image for Ind Vs Eng England Scored More Than 450 Runs Against India Till Tea Time Root Hit (Joe Root (Image Source: Twitter))
कप्तान जो रूट (नाबाद 209) के करियर के पांचवें दोहरे शतक की बदौलत इंग्लैंड ने यहां एमए चिदम्बरम स्टेडियम में मेजबान भारत के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को चायकाल तक अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 454 रन बना लिए हैं।
चायकाल के समय रूट 353 गेंदों पर 19 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं जबकि ओली पोप 73 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 24 रनों पर नाबाद हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए अब तक 67 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड ने दूसरे दिन दूसरे सेशन में एक विकेट खोकर 99 रन बनाया।
भारत की ओर से बुमराह को दो और अश्विन को एक तथा अपना पदार्पण टेस्ट खेल रहे शाहबाज नदीम को एक मिला है।