IND vs ENG 2nd Test Day 4 Highlights: बर्मिंघम टेस्ट के चौथे दिन भारत ने दूसरी पारी में 427 रन बनाकर चार विकेट पर पारी घोषित की और इंग्लैंड के सामने 608 रनों का रिकॉर्ड लक्ष्य रखा। कप्तान शुभमन गिल ने दूसरी पारी में 161 रनों की बेहतरीन पारी खेली और एक ही टेस्ट में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। रवींद्र जडेजा 69 रन बनाकर नाबाद लौटे। जवाब में इंग्लैंड की टीम दिन का खेल खत्म होने तक 72 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी है।
बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट का चौथा दिन भारत के नाम रहा। टीम इंडिया ने पहले शानदार बल्लेबाज़ी की और फिर इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को झकझोर कर जीत की ओर कदम बढ़ा दिए।
भारत ने दिन की शुरुआत 64/1 के स्कोर से की और अंत तक अपनी दूसरी पारी 427/4 पर घोषित कर दी। शुभमन गिल ने कप्तानी पारी खेलते हुए 161 रन बनाए और इस मैच में उनके कुल रन 430 हो गए। इससे पहले उन्होंने पहली पारी में 269 बनाए थे। वह एक टेस्ट में 400 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। जडेजा 69 रन बनाकर नाबाद लौटे। टीम इंडिया को पहली पारी में मिली 180 रन की लीड जोड़ने के बाद इंग्लैंड को 608 रनों का टारगेट मिला।