Ind vs Eng, Lords Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त से शुरू हो रहा है। इस टेस्ट मैच के शुरू होने से ठीक पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। शार्दुल ठाकुर के हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया है अब शार्दुल दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे उन 3 खिलाड़ियों का नाम जो शार्दुल ठाकुर की जगह दूसरे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं।
इशांत शर्मा: इस तेज गेंदबाज ने विदेशी परिस्थितियों में कई बार खुदको साबित किया है। इशांत के पास लॉर्ड्स के मैदान पर खेलने का भी अच्छा अनुभव है। 2014 में वापस चौथी पारी में इशांत के सात विकेट के दमपर टीम इंडिया ने इंग्लैंड को शिकस्त दी थी। ऐसे में शार्दुल ठाकुर की जगह इशांत शर्मा दूसरे टेस्ट मैच में खेलने के सबसे प्रबल दावेदार लग रहे हैं।


