IND vs ENG: Nasser Hussain Warns England Before India Tour (Pic Credit - Google)
पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने इंग्लैंड से कहा है कि वह भारत दौरे पर होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम को हल्के में ना लें और अपनी बेस्ट टीम चुनें।
चेपौक के नाम से मशहूर चेन्नई का एम.ए चिदंबरम स्टेडियम भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली आगामी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरूआती दो मैचों की मेजबानी करेगा। इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ मेजबान भारत का शानदार रिकॉर्ड रहा है।
नासिर ने स्काई स्पोटर्स से कहा, " कोई भी टीम जो ऑस्ट्रेलिया जाए, 36 रन पर आलआउट हो जाए, फिर 0-1 से पीछे हो जाए, कोहली को खो दे, अपना गेंदबाजी आक्रमण खो और और फिर आस्ट्रेलिया में विजयी वापसी करे तो उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता।"