VIDEO: ऋषभ पंत को 'मेंढक' की तरह उछलता देख, हैरान हुए रोहित और विराट कोहली
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन मैदान पर एक मजेदार वाक्या हुआ। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बीच मैदान पर मेंढक की तरह कूदते हुए देखा
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन मैदान पर एक मजेदार वाक्या हुआ। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बीच मैदान पर मेंढक की तरह कूदते हुए देखा गया था। ऋषभ पंत की इस हरकत ने स्लिप में फील्डिंग कर रहे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा को काफी हैरान कर दिया था।
यह वाक्या मैच के 51वें ओवर के दौरान हुआ। मोहम्मद शमी के ओवर की पहली ही गेंद पर चौका जड़कर बेयरेस्टो ने इंग्लैंड का स्कोर 150 रनों के पार पहुंचा दिया था। अगली गेंद पर शमी ने शानदार वापसी करते हुए बेयरेस्टो को गेंद बीट करा दी। स्लिप में खड़े रोहित और विराट ने जिसपर हल्की सी अपील भी की लेकिन इसी दौरान ऋषभ पंत ने मेंढक का रूप धारण कर लिया था।
Trending
फैन्स के साथ-साथ मैदान पर मौजूद क्रिकेटरों का दिल बहलाने के लिए ऋषभ पंत मेंढक की तरह उछलते हुए रोहित शर्मा के पास पहुंच गए। रोहित और विराट ऋषभ पंत को ऐसा करता देखकर एक पल के लिए दंग रह गए थे। वहीं अगर मैच की बात करें तो इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है।
— Jon | Michael | Tyrion (@tyrion_jon) August 7, 2021
मेहमान टीम को मैच जीतने के लिए 157 रनों की जरूरत है। टीम इंडिया अगर इस मुकाबले को जीतती है तो वह इस हाई-प्रोफाइल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले लेगी। टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिया है। रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा 12-12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।