IND VS ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 151 रनों से करारी शिकस्त दी है। इस मैच के दौरान जब मोहम्मद सिराज ने जेम्स एंडरसन के रूप में इंग्लैंड के अंतिम बल्लेबाज को आउट किया था तब मैदान पर कुछ ऐसा हुआ था जिसपर फैंस की नजर नहीं गई।
फैंस और टीम इंडिया जश्न मनाने में मशगूल हो गई थी और उन्होंने रोहित शर्मा द्वारा की गई बेहतरीन फील्डिंग को मिस कर दिया। हुआ यूं कि सिराज की तेज गति की गेंद को खेलने से एंडरसन पूरी तरह से चूक गए और क्लीन बोल्ड हो गए। गेंद की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि स्टंप से टकराने के बाद वह सीधा स्लिप पर चली गई।
स्लिप में फील्डिंग कर रहे रोहित शर्मा ने कोई भी गलती नहीं की और एक हाथ से शानदार कैच लपक लिया। रोहित शर्मा का यह कैच वाकई शानदार था जिसे ज्यादातर फैंस ने मिस कर दिया था। वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया इस जीत के बाद सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।
What a Catch by Rohit In slips#RohitSharma | @ImRo45 pic.twitter.com/nCwEI7mItW
— VIPER⁴⁵ (@RohitianYash) August 17, 2021