IND VS IRE T20I Series: भारत और आयरलैंड के बीच अगस्त के महीने में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिसके लिए क्रिकेट आयरलैंड ने अब शेड्यूल की घोषणा कर दी है। भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज 18 अगस्त से होगा। वहीं सीरीज का दूसरा मैच 20 अगस्त और तीसरा मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा। यह सभी मुकाबले मलाहाड में खेले जाएंगे।
आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से आयरलैंड और भारत के बीच खेली जानी वाली टी20 सीरीज के शेड्यूल की जानकारी दी है। आईसीसी ने लिखा, 'कौन मलाहाइड पार्टी के लिए तैयार है? आयरलैंड अगस्त में तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करेगा।'
Schedule For India Tour Of Ireland 2023 Announced!#CricketTwitter #IREvIND #IndianCricket #TeamIndia pic.twitter.com/flwshE1AZI
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 27, 2023
बता दें कि आयरलैंड दौरे से पहले इंडियन टीम वेस्टइंडीज का एक लंबा दौरा करने वाली है जिसमें इन दोनों ही टीमों (IND vs WI) के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में यह तो तय है कि अब भारतीय फैंस को आने वाले समय में इंडियन टीम से जमकर एक्शन देखने को मिलने वाला है।
Who’s ready for a Malahide party
— ICC (@ICC) June 27, 2023
Ireland will host India for a three-match T20I series in August.
#IREvIND Fixture Details https://t.co/FYu5zor5ip