India vs New Zealand 1st Test Dream11 Prediction: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार, 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 09:30 AM बजे से खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप रविचंद्रन अश्विन को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। अश्विन आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकते हैं। वो टीम इंडिया के लिए अब तक 102 टेस्ट खेलकर 3423 रन और 527 विकेट चटका चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है और 9 टेस्ट की 17 इनिंग में 66 विकेट चटकाए हैं। इतना ही नहीं, बैटिंग करते हुए भी कीवी टीम के खिलाफ अश्विन ने 243 टेस्ट रन जोड़े हैं ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप रविंद्र जडेजा या यशस्वी जायसवाल को चुन सकते हो।
IND vs NZ 1st Test: मैच से जुड़ी जानकारी