India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़ने के बाद टीम इंडिया ने एक के बाद एक 3 विकेट गंवाए लेकिन, विराट कोहली जिस तरह से आउट हुए उसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
वहीं विराट कोहली के आउट होने के बाद उनका रिएक्शन देखने लायक था। पहले तो विराट ऑनफील्ड अंपायर से बहसबाजी करते हैं उसके बाद पवेलियन लौटते समय वह गुस्से में अपना बल्ला बाउंड्री रोप पर मारते हैं। वहीं विराट कोहली के आउट होने के बाद भारतीय फैंस भी काफी ज्यादा भड़कीले मोड में आ जाते हैं। भारतीय फैंस को आक्रोश प्रकट करते हुए साफ देखा जा सकता है।
वहीं इन सबके बीच जब कैमरा राहुल द्रविड़ की ओर जाता है तो वह बिना गुस्सा दिखाए बिल्कुल शांत परमहंस की मुद्रा में बैठे नजर आते हैं। राहुल द्रविड़ विराट कोहली के आउट होने से दुखी थे ये उनके चेहरे से पता चल रहा था लेकिन उन्होंने बिल्कुल भी अपना गुस्सा जाहिर नहीं किया।
Kohli unhappy, Team unhappy, Fans unhappy.
— Atul Baral(@Atul_Baral33) December 3, 2021
There was an inside edge!! #ViratKohli #IndvsNZtest pic.twitter.com/x9eBjdm1Vu
Clearly see there was deviation. Ball hit bat first. Virat Kohli immediately take review. Third umpire doing such mistake. Nothing is going good for Virat Kohli. #IndvsNZtest #ViratKohli pic.twitter.com/P3Ugpa3rY3
— Arjit Gupta (@guptarjit) December 3, 2021