Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs NZ: ब्रॉडकास्टर्स पर भड़के रोहित शर्मा, कहा-'कभी-कभी सही चीजें भी दिखाओ'

रोहित शर्मा के शानदार शतक पर भारतीय डगआउट में मौजूद सभी खिलाड़ियों ने खड़े होकर ताली बजाई। इस दौरान सूर्यकुमार यादव के एक इशारे ने कुछ सवालिया निशान छोड़ दिए हैं।

Advertisement
Cricket Image for IND vs NZ: ब्रॉडकास्टर्स पर भड़के रोहित शर्मा, कहा-'कभी-कभी सही चीजें भी दिखाओ'
Cricket Image for IND vs NZ: ब्रॉडकास्टर्स पर भड़के रोहित शर्मा, कहा-'कभी-कभी सही चीजें भी दिखाओ' (Rohit Sharma)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jan 25, 2023 • 04:14 PM

IND vs NZ: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरकार 500 से अधिक दिनों के बाद अपने वनडे शतक के सूखे को समाप्त कर दिया है। रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 30वां शतक जड़ा। रोहित शर्मा ने 85 गेंदों में शानदार 101 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में इससे पहले साल 2020 में शतक लगाया था इसके बाद से हिटमैन के बल्ले से वनडे क्रिकेट में एक भी शतक नहीं निकला।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
January 25, 2023 • 04:14 PM

तीसरे वनडे मैच के समापन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा से 3 साल बाद शतक लगाने को लेकर सवाल हुआ। इस सवाल को सुनकर रोहित शर्मा ब्रॉडकास्टर्स पर भड़क गए और उन्होंने कहा कि कभी कभी ब्रॉडकास्टर्स को सहीं चीजें भी दिखानी चाहिए। पिछले 3 साल में मैने सिर्फ 12 वनडे मैच ही खेले हैं।

Trending

रोहित शर्मा ने कहा, 'मैंने पिछले 3 साल में केवल 12 वनडे मैच खेले हैं। तीन साल कहने को बहुत लगते हैं लेकिन, आप लोगों को पता होना चाहिए कि क्या हो रहा है। मुझे पता है कि यह ब्रॉडकास्ट पर दिखाया गया था, कभी-कभी आपको सही चीजें भी दिखाने की जरूरत होती है। पिछले पूरे साल हमने वनडे क्रिकेट खेला ही नहीं।'

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'हमने टी20 क्रिकेट पर काफी ध्यान दिया है इसलिए ब्रॉडकास्टर्स को सही चीजें दिखानी चाहिए।'वहीं अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया ने पहली पारी में 385 रनों का विशाल स्कोर बनाया। रोहित शर्मा के अलावा उनके जोड़ीदार शुभमन गिल ने भी शानदार 112 रनों की पारी खेली थी। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 90 रनों से जीत लिया। शुभमन गिल को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था।

Advertisement

Advertisement