Cricket Image for IND vs NZ: प्लेइंग 11 से बाहर हुए पृथ्वी शॉ, फैंस का फूटा गुस्सा (Prithvi Shaw)
India vs New Zealand 1st T20I: रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने इस मैच में विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है। पृथ्वी शॉ की प्लेइंग इलेवन से अनदेखी से यूजर्स का गुस्सा फूटा है और फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'पृथ्वी शॉ ईशान किशन की तुलना में 100 गुना बेहतर हैं।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'जब पता था कि आज तेज गेंदबाजों को ज्यादा फायदा नहीं मिलेगा तो क्या शिवम मावी की जगह पृथ्वी शॉ को मौका नहीं दिया जा सकता था?' एक ने लिखा, 'पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना ही चाहिए था ऐसे तो इनका करियर खराब होने का डर है।'

