IND Vs PAK: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में गजब की बल्लेबाजी करी। 16 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट होने से पहले रोहित शर्मा ने 2 छक्के और 1 चौके के दमपर 140 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा गजब की लय में नजर आ रहे थे और जमकर पाकिस्तान गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे लेकिन, छक्का लगाने के चक्कर में वो अपना विकेट गंवा बैठे।
हारिस रऊफ द्वारा फेंके जा रे पावरप्ले के आखिरी ओवर यानी 6वें ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने गेंद को सीमा रेखा के पार कराने की कोशिश की लेकिन, गेंद हवा में टंग गई। अब यहां पर शुरू हुआ असली खेल। गेंद काफी ज्यादा देर हवा में थी ऐसे में फील्डर के लिए कैच पकड़ना बिल्कुल भी आसान नहीं था।
यहां पर लगभग-लगभग पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा को जीवनदान दे ही दिया था लेकिन शुक्र है कि यहां पर किस्मत पाकिस्तान के साथ रही वरना रोहित शर्मा को जीवनदान मिलना तय था। दरअसल कैच को लपकने के लिए खुशदिल शाह और फखर जमान दोनों लोगों ने हाथ फैला दिए थे।
— Bleh (@rishabh2209420) September 4, 2022