पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के अहम मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। इस दौरान विराट कोहली ने 60 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन ऋषभ पंत बल्ले के साथ फ्लॉप रहे। पंत ने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया जिसके बाद रोहित शर्मा ने उन्हें फटकार भी लगाई।
सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जब पंत आउट होकर ड्रेसिंग रूम में पहुंचते हैं तो कप्तान रोहित उनके आउट होने के तरीके से बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आते हैं और वो पंत की क्लास लगाने लग जाते हैं। इस दौरान पंत भी अपने शॉट के बारे में अपने कप्तान को बताने की कोशिश करते हैं।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। पंत शादाब खान की गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाना चाहते थे लेकिन उनकी हीरोगिरी यहां नहीं चली और आसिफ अली ने उनका आसान सा कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।
— Bleh (@rishabh2209420) September 4, 2022