Advertisement

VIDEO: छूटते-छूटते बचा कैच, सिराज ने 1 सेकंड के लिए भी नहीं बंद की आंखे

मोहम्मद सिराज ने लॉन्ग ऑन से दौड़ते हुए अद्भुत कैच पकड़ा। एक सेंकड के लिए ऐसा लगा कि शायद गेंद सिराज के हाथों से निकल गई है लेकिन, सिराज ने यहां मुस्तैदी दिखाई और कोई गलती नहीं की।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma October 09, 2022 • 17:15 PM
Cricket Image for Ind Vs Sa 2nd Odi Mohammed Siraj Catch To Dismiss Heinrich Klaasen
Cricket Image for Ind Vs Sa 2nd Odi Mohammed Siraj Catch To Dismiss Heinrich Klaasen (Mohammed Siraj catch)
Advertisement

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी बॉलिंग से तो प्रभावित किया है इसके अलावा उनकी फील्डिंग भी अप टू द मार्क रही। इनफॉर्म बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का कैच पकड़ने के लिए मोहम्मद सिराज ने हैरतअंगेज अवेयरनेस दिखाई।

38वें ओवर की आखिरी गेंद पर हेनरिक क्लासेन ने कुलदीप यादव की गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाने की कोशिश की। हेनरिक क्लासेन से गेंद ठीक तरह से कनेक्ट नहीं हुई बावजूद इसके पहली झलक में ऐसा लगा कि गेंद फील्डर से काफी पहले गिर जाएगी। लेकिन, मोहम्मद सिराज ने लॉन्ग ऑन से दौड़ते हुए अद्भुत कैच पकड़ लिया।

Trending


हेनरिक क्लासेन कुलदीप यादव की गुगली गेंद में फंसे थे। हालांकि, ये कैच सिराज के लिए इतना आसान नहीं रहा क्योंकि वो लॉन्ग ऑन से दौड़कर आ रहे थे इसलिए सही टाइम को जज कर पाना उनके लिए आसान नहीं था। सिराज ने बिना 1 सेकंड भी पलके झपकाए अपनी निगाहें गेंद पर जमाए रखी। लगभग गेंद सिराज के हाथ से फिसल ही गई थी लेकिन, किसी तरह वो चिपक गई और कैच हुआ।

यह भी पढ़ें: 4 भारी-भरकम क्रिकेटर जिनकी बैटिंग से कांपी धरती, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी

वहीं अगर मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। एडेन मार्करम के 79 और रीजा हैंड्रिक्स के 74 रनों की पारी के बदौलत अफ्रीका ने 278 रनों का स्कोर बनाया। टीम इंडिया के लिए सिराज सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जिन्होंने 10 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट झटके।


Cricket Scorecard

Advertisement