India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी बॉलिंग से तो प्रभावित किया है इसके अलावा उनकी फील्डिंग भी अप टू द मार्क रही। इनफॉर्म बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का कैच पकड़ने के लिए मोहम्मद सिराज ने हैरतअंगेज अवेयरनेस दिखाई।
38वें ओवर की आखिरी गेंद पर हेनरिक क्लासेन ने कुलदीप यादव की गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाने की कोशिश की। हेनरिक क्लासेन से गेंद ठीक तरह से कनेक्ट नहीं हुई बावजूद इसके पहली झलक में ऐसा लगा कि गेंद फील्डर से काफी पहले गिर जाएगी। लेकिन, मोहम्मद सिराज ने लॉन्ग ऑन से दौड़ते हुए अद्भुत कैच पकड़ लिया।
हेनरिक क्लासेन कुलदीप यादव की गुगली गेंद में फंसे थे। हालांकि, ये कैच सिराज के लिए इतना आसान नहीं रहा क्योंकि वो लॉन्ग ऑन से दौड़कर आ रहे थे इसलिए सही टाइम को जज कर पाना उनके लिए आसान नहीं था। सिराज ने बिना 1 सेकंड भी पलके झपकाए अपनी निगाहें गेंद पर जमाए रखी। लगभग गेंद सिराज के हाथ से फिसल ही गई थी लेकिन, किसी तरह वो चिपक गई और कैच हुआ।
— Bleh (@rishabh2209420) October 9, 2022